शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' (एचएनवाई) 24 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। उन्हें उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे एचएनवाई देखने को नहीं मिली, लेकिन जिन्होंने देखी उन सबके मुस्कुराते चेहरे देखने को मिले। मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि यह दर्शकों को खुशियां दे। मुबई में रविवार को 'हैप्पी न्यू ईयर' की स्क्रीनिंग रखी गई थी।"
फराह खान निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, विवान शाह और सोनू सूद भी हैं। यह फिल्म किंग खान की फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने बनाई है।
Tuesday, October 21, 2014 17:12 IST