दीपिका कहती हैं, "इन दोनों किरदारों में नाम के अलावा और कोई भी समानता नहीं है। इसीलिए कृपया मेरे किरदार की माधुरी के उस शानदार किरदार से तुलना मत कीजिये जो उन्होंने निभाया था। दोनों ही किरदार एक दूसरे से बेहद अलग हैं।"
इस फिल्म में दीपिका हिंदी और मराठी भाषा में मजेदार डायलॉग बोलती हुई दिखेंगी, जिसके लिए उन्हें मराठी लोगों से बात करने का भी मौक़ा मिला। दीपिका कहती हैं, "मुझे मुंबई में रहते हुए सात सालों से भी ज्यादा हो गए हैं, ऐसे में मुझे मराठी लोगों से बात करने का काफी मौक़ा मिला। साथ ही मेरी मात्र भाषा कोंकणी है, जो कि मराठी से काफी मिलती जुलती है। मेरे लिए इस तरह से बोलना कोई मुश्किल बात नही थी।"
साथ ही अपनी पहली सफल फिल्मों से उत्साहित दीपिका का मानना है कि उनकी यह फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' भी उनकी पहली फिल्मों की ही तरह सफल होगी। जब बहुत सारी सकारात्मक ऊर्जाएं एक साथ इकट्ठी हो जाती है, तो मुझे लगता है कि हमेशा ही अच्छा परिणाम निकलता है।"
बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फरहा खान को धन्यवाद देते हुए कहती हैं, कि वह फरहा की शुक्रगुजार हैं कि फरहा ने उन्हें 2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' में मौका दिया।
"जब फरहा ने मुझे 'ओम शांति ओम' में काम करने का प्रस्ताव दिया तो मैं बेहद नई और ना समझ थी। मुझे सिर्फ इतना पता था कि मैं अपनी परफॉर्मेंस से उन्हें गर्व महसूस कराने में समर्थ हूँ।"