बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आशीष विद्यार्थी एक हादसे में बाल-बाल बचे हैं। यह मामला उस वक़्त का है जब वह अपनी फिल्म 'बॉलीवुड डायरी' की शूटिंग कर रहे थे।
शूटिंग के दौरान वह नदी में एक दृश्य की शूटिंग कर रहे थे और उसी दौरान अचानक से पानी का तेज बहाव आ गया और वह पानी में डूबने लगे, उन्हें डूबता देख एक पुलिस कर्मी ने तुरंत पानी में छलांग लगा कर उन्हें बाहर निकाला।
इस घटना की जानकारी मनोज वाजपेयी ने ट्विटर पर देते हुए लिखा है, "नदी में डूब रहे मेरे दोस्त आशीष विद्यार्थी को एक पुलिसकर्मी ने बचाया। पुलिसकर्मी को सलाम। आशीष इस घटना से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।"
Wednesday, October 22, 2014 14:25 IST