बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आगामी फिल्म 'लिंगा' से तमिल फिल्मोद्योग में कदम रखने जा रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें फिल्म में काम करके मजा आया और उन्होंने इस अनुभव से सीखा भी है।
सोनाक्षी ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंगस साइट ट्विटर पर लिखा, "फिल्म 'लिंगा' पूरी हो गई है! यह मौका देने के लिए सुपरस्टार रजनी सर और पूरी टीम को धन्यवाद। इस फिल्म में काम करके मजा आया और बहुत कुछ सीखा।"
'लिंगा' का निर्देशन के.एस. रवि कुमार ने किया है। 12 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी, संथानम और अभिनेता करुणाकरण मुख्य भूमिका में हैं।
Wednesday, October 22, 2014 14:25 IST