महानायक अमिताभ बच्चन ने सुपरस्टार रजनीकांत को उनके अभिनेता बेटे अभिषेक बच्चन की इंडियन सुपरलीग (आईएसएल) टीम चेन्नैइन एफसी का मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया है।
अभिषेक चेन्नैइन एफसी के सह-मालिक हैं, जिसने मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक आईएसएल मैच में केरल ब्लास्टर्स एफसी को हराया।
अमिताभ ने माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, "हम जीत गए! शुक्रिया चेन्नै। तुम लाजबाव थी। और टीम जबर्दस्त थी। हमारी टीम की हौंसला आफजाई के लिए आने पर आपका शुक्रिया रजनीकांत।"
Wednesday, October 22, 2014 17:35 IST