फिल्म "करंट थीगा" के निर्देशक जी. नागेश्वर रेड्डी का कहना है कि फिल्म से तेलुगू फिल्मोद्योग में कदम रख रहीं बिंदास अभिनेत्री सनी लियोन ने अपने पेशवर रवैये से सबको प्रभावित किया है।
रेड्डी ने आईएएनएस को बताया, "वह समय की बहुत पाबंद और पेशेवर हैं। हम सब हैरान थे कि उन्होंने पूरी शूटिंग के दौरान सेट पर पेशेवर रवैया कायम रखा।
"लियोन फिल्म में स्कूली शिक्षिका की एक अतिथि भूमिका में हैं। यह सफल तमिल फिल्म "वृथा प़डता वालीबर संगम" का आधिकारिक रीमेक है। "करंट थीगा" में मंचु मनोज प्रमुख भूमिका में हैं। इसके अलावा जगपति बाबू और रकुल प्रीत सिंह भी हैं।
Wednesday, October 22, 2014 17:35 IST