अभिनेता-फिल्म निर्माता सैफ अली खान ने अपनी नई फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' की शूटिंग के दौरान मजाकिया लहजे में पतलून उतारकर तस्वीर खिंचवाई। फिल्म के निर्देशक राज निदिमोरू और कृष्णा डीके जब कैलिफोर्निया में विभिन्न जगहों पर 'हैप्पी एंडिंग' की शूटिंग कर रहे थे, तो सैफ ने अपनी वैनिटी वैन के बजाय शूटिंग स्थल पर ही कपड़े बदलने शुरू कर दिए।
निदिमोरू ने एक बयान में कहा, "सैफ शूटिंग स्थल पर ही कपड़े बदलने में इतने सहज हो गए कि उनका पतलून उतारना एकदम परिचित-सा नजारा बन गया, इसलिए मैं स्वयं को उनकी तस्वीर लेने से नहीं रोक सका और सैफ ने भी खुशी-खुशी पोज दी।"
'हैप्पी एंडिंग' में गोविंदा, इलियाना डीक्रूज, रणवीर शौरी और कल्कि कोचलिन भी हैं।
Wednesday, October 22, 2014 17:35 IST