लोकप्रिय धारावाहिक 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभा चुकी प्रत्युषा बनर्जी अब 'हम हैं ना' धारावाहिक में एक बंगाली दुल्हन के किरदार में नजर आएंगी।
प्रत्युषा ने कहा कि उनका यह अवतार देखकर उनके माता-पिता काफी खुश होंगे। सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला 'हम हैं ना' बंटी नाम के किरदार पर केंद्रित हैं, जो अपनी अम्मा और पूरे परिवार को सागरिका से शादी करने के लिए मना रहा है। सागरिका का किरदार प्रत्युषा निभा रही हैं।
प्रत्युषा ने एक बयान में कहा, "मुझे शादी के दृश्यों की शूटिंग पसंद आ रही है क्योंकि पहली बार बंगाली दुल्हन की तरह सज रही हूं। मैं आल्ता लगाने और मुकुट पहनने के लिए उत्साहित हूं। मुझे यकीन है कि मेरे माता-पिता मेरा यह अवतार देखकर बहुत खुश होंगे।"
कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले 'बालिका वधू' से टेलीविजन में आगाज करने वाली प्रत्युषा ने रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी हिस्सा लिया था।
Friday, October 24, 2014 12:51 IST