फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' (एचएनवाई) की निर्देशक फराह खान और फिल्म की मुख्य नायिका दीपिका पादुकोण फिल्म प्रदर्शन से पहले आखिरी बार आयोजित संवादाता सम्मेलन में यहां भावुक हो गईं।
शाहरुख खान, दीपिका, अभिषेक बच्चन, बमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, सोनू सूद और विवान शाह जैसे कलाकारों से सजी फिल्म का प्रीमियर गुरुवार होगा, जिसके लिए फिल्म की टीम बुधवार को आखिरी बार एक साथ संवाददाता सम्मेलन में एकजुट हुई।
फिल्म टीम के एक सूत्र ने बताया, `फराह जैसी सशक्त शख्सियत तक भावुक हो गई, उनहें पता है कि फिल्म प्रदर्शित होने के बाद सभी कलाकार और सदस्य अपने अपने रास्ते चले जाएंगे और काम में व्यस्त हो जाएंगे।`
सूत्र ने बताया, "दीपिका और बमन की आंखों में भी आंसू थे और शाहरुख, अभिषेक मुश्किल से अपने को संभाल पा रहे थे।"
अभिषेक ने एक बार कहा था कि फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान सबने एक परिवार की तरह काम किया। शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी 'हैप्पी न्यू ईयर' दिवाली के मौके पर मध्य पूर्व, अमेरिका और ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर प्रदर्शित की जा रही है।
Friday, October 24, 2014 12:51 IST