किसी और की फिल्म का ट्रेलर मेरी फिल्म को नुकसान नही पहुंचा सकता: शाहरुख ​

Friday, October 24, 2014 12:51 IST
By Santa Banta News Network
आज शाहरुख की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' रिलीज हो रही है, वहीं साथ ही आमिर खान की फिल्म 'पीके' का ट्रेलर भी आ गया है ऐसे में दोनों की तुलना भी होनी शुरू हो गई है। इसके जवाब में किंग खान का कहना है कि किसी और अभिनेता की फिल्म का ट्रेलर उनकी फिल्म को नुकसान नहीं पहुंचा सकता।

​ ​वहीं शाहरुख ने अपनी फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' का प्रोमोशन भी काफी जोर-शोर से अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर किया है इसके बारे शाहरुख का मानना है, "​अगर आप रुक जाते हैं तो आप कई सारी चीजें एक साथ नहीं कर सकते। ​​मैं ना ही तो समय में बंधा हूँ और ना ही समय मुझे बांधता है। अगर मैं कुछ करने की सोचता हूँ तो मैं उसे समय पर करता हूँ। इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमें कितने लम्बे समय तक काम करना पड़ेगा। मैं किसी भी कार्यक्रम को ध्यान में नहीं रखता। अगर मुझे कहा जाता है कि यह काम आपको करना है तो मैं उसे करता हूँ और एक सख्त डेडलाइन पर काम करने का लुत्फ़ उठाता हूँ।"

​ ​अपने 8-पैक एब्स के बारे में शाहरुख़ ने कहा, "कुछ लोगों के लिए समय प्रबंधन काफी मुश्किल होता है, क्योंकि उन्हें लगता है कि एक दिन में 12 घंटे होते हैं। मुझे लगता है कि एक दिन 16-17 घंटों का होता है। जब मैं घर जाता हूँ, तो मैं बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करता हूँ। तो अगर मैं देर तक शूटिंग करता हूँ, और उनकी याद आती है तो उन्हें कॉल करता हूँ। अगर मेरे पास एक दिन की छुट्टी है तो मैं ऑफिस का काम नहीं करता। मैं फोन के भी जवाब नहीं देता। इसीलिए मैं एक्सरसाइज भी 12 बजे करता हूँ।"

​ ​वहीं उनकी आगामी फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' में अब्राम की मौजूदगी के बारे शाहरुख ने कहा, "​नहीं ऐसा नहीं है। फरहा ने उसका सिर्फ एक शॉट अपने बच्चों के साथ खेलते हुए लिया है। यह अंत में क्रेडिट सॉन्ग में प्रयोग किया जाएगा। यहाँ तक कि उसमें गौरी भी मौजूद है।"

​ ​'पी.के' का ट्रेलर भी आ गया है, और इसकी तुलना अब आपकी फिल्म के साथ की जा रही है, इस सवाल के जवाब में शाहरुख़ ने कहा, "कोई बात नहीं। इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जाए। हम अभिनेता अपने कार्यों में इतने व्यस्त होते हैं कि हमारे पास यह देखने का समय ही नहीं होता कि दूसरे लोग क्या कर रहे हैं। ईमानदारी से जब सिंघम रिलीज हुई थी, तो मार्केटिंग टीम ने सुझाव दिया था कि अपने ट्रेलर को इसके साथ ही जोड़ देते हैं। हम गए और हमने इसे प्रदर्शकों से खरीद लिया। लेकिन अजय ने इसे बिना पैसों के ही करवा दिया और यह उनका बहुत शानदार बड़प्पन था। इसिलिए अब मैं भी ऐसा ही करता हूँ, और यह सोचना बेहद बेतुका है कि इसे दूसरे आपके साथ नहीं करेंगे। अगर किसी को लगता है कि किसी एक अभिनेता का ट्रेलर दूसरे की फिल्म को नुकसान पहुंचा सकता है तो यह बेहद मूर्खता है।"​

​​ ​वहीं अभिनय के अलावा क्रिकेट टीम के मालिक शाहरुख से जब पूछा गया कि क्या वह क्रिकेट के अलावा भी किसी और खेल में रूचि रखते हैं, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "​वास्तव में हमारे पास एक खेल कंपनी है। 20 लोगों की प्रोफेशनल टीम सालों से भी ज्यादा से स्पोर्ट्स पर काम कर रही है। जिसका गठन आईपीएल के दौरान किया गया था। हमने दो आईपीएल चैंपियनशिप जीती है, और हम काफी अच्छा काम कर हैं, और यह बात कब्बड्डी, फुटबॉल और फॉर्मूला वन सभी पर लागू होती है। और टीम इस इस लिए ध्यान नहीं देती क्योंकि हम इन्हे खरीद रहे हैं और इसमें स्टारों की दिलचस्पी है। हम एक स्पोर्स्ट्स को इसलिए चला रहे हैं, क्योंकि हम इसे बिज़नेस की तरह देख सके। अगर हम दूसरे खेलों में शामिल नहीं हुए हैं इसका मतलब की हमें साधन, संसाधन और लीग को चलाने के लिए पैसे नहीं मिले हैं।"
'भक्षक' उन पत्रकारों को मेरा ट्रिब्यूट है जो सब कुछ बलिदान कर देते हैं: भूमि पेडनेकर!

युवा बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, जो वर्तमान में भक्षक में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सभी और से मिलने वाली सराहना और प्यार का आनंद ले

Friday, March 08, 2024
बॉडी शेमिंग पर विद्या बालन ने लोगों को ऐसे लिया आड़े-हाथ, इन्टरव्यू में कही ये बात!

इस समय बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म 'शेरनी' को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रही हैं| हाल ही...

Saturday, June 12, 2021
'मैंने अब तक अपने करियर में सबसे कठिन भूमिका निभाई है': नेल पॉलिश पर मानव कौल

ZEE5 की आगामी फिल्म नेल पॉलिश के जबसे फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर जारी हुए हैं तब से यह शहर में चर्चा में रही है। कोर्ट रूम ड्रामा में रहस्य...

Tuesday, December 22, 2020
ZEE5 के ब्लैक विडोज़ पर स्वस्तिका मुखर्जी, 'उम्मीद है शो दर्शकों द्वारा पसंद किया जायेगा'

ZEE5 की बहुप्रतीक्षित शो ब्लैक विडो अपनी रिलीज़ के करीब है। यह शो फिनिश सीरीज़ का आधिकारिक रूपांतरण है और इसमें मोना सिंह, शरद केलकर...

Friday, December 18, 2020
'संजय दत्त दिल से अभी भी बच्चे हैं': तोरबाज़ अभिनेता राज सिंह अरोड़ा

तोरबाज़ में एक क्रिकेट कोच का किरदार निभाने वाले अभिनेता राज सिंह अरोरा का कहना है कि अभिनेता संजय दत्तजी अभी भी दिल से से बच्चे है। इस...

Wednesday, December 16, 2020
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT