रणबीर-कैट और दीपिका-रणवीर के बाद बॉलीवुड में इन दिनों जिनके अफ़ेयर और शादी की चर्चा ज़ोरों पर है वह है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली। इनकी शादी की घोषणा के लिए हर कोई बैचेन है।
लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं है कि उनके चाहने वाले दोनों के बारे में जानना और उनकी सगाई का इंतजार कर रहे हैं। बल्कि अनुष्का की फिल्म 'पीके' के हीरो यानी आमिर खान भी अनुष्का से बात जानने के लिए उत्सुक हैं।
हाल ही में अनुष्का और आमिर ने अपनी फिल्म 'पीके' का टीज़र लॉन्च किया है और इसी मौके पर अनुष्का और आमिर मीडिया से मुखातिब हुए। ऐसे में जब एक पत्रकार ने अनुष्का से उनकी और विराट की सगाई और रिश्ते के बारे में पूछा, तो आमिर भी पत्रकार की हां में हां मिलाते हुए कहा कि इसका जवाब तो मैं भी चाहता हूँ।
इस पर अनुष्का शर्मा गई, और कहा कि यह सवाल पूछने के लिए यह प्लेटफार्म नहीं है, तो आमिर हँसते हुए कहने लगे कि प्लेटफॉर्म चेंज करो लेकिन इसका जवाब मुझे अभी चाहिए।
Saturday, October 25, 2014 16:03 IST