अभिनेता कमल हासन की फिल्म 'पापनाशम' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। यह सुपरहिट मलयालम फिल्म 'दृश्यम' की रीमेक है। फिल्म की शूटिंग रविवार को पूरी होने के बाद अब संपादन का काम भी जल्द ही शुरू होने वाला है।
फिल्म यूनिट के एक सूत्र ने बताया, `पापनाशम' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पूरी टीम कल (रविवार) ही चेन्नई लौट चुकी है। संपादन का काम इस सप्ताह से शुरू हो सकता है।` हासन ने फिल्म में दो बेटियों के पिता की भूमिका निभाई है।
जीतू जॉसेफ के निर्देशन में बनी फिल्म में आशा शरत और गौतमी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आएगी।
Monday, October 27, 2014 15:24 IST