बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का कहना है कि वह गंभीर लेकिन व्यवसायिक फिल्मों में काम करना चाहते हैं।
शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई है। शाहरुख अब फिल्म 'फैन' में काम करने जा रहे हैं। शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने मनीष शर्मा की फिल्म 'फैन' में काम करना इसलिये स्वीकार किया क्योंकि वह एक ऐसी फिल्म करना चाहते थे जो गंभीर होने के साथ ही व्यवसायिक भी हो।
शाहरुख ने कहा कि एक अभिनेता के नाते मुझे लगता है कि 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी बड़ी फिल्म करने के बाद मैं एक ऐसी फिल्म में काम करना चाहता था जो गंभीर भी हो और व्यवसायिक नजरिए से भी बनाई जाए। मैं आदित्य चोपड़ा के साथ बैठा था और मैंने मनीष की फिल्म के लिए हां कर दी क्योंकि उस समय मैं काफी खुश था।
शाहरुख ने कहा कि मैं यह नहीं जानता कि फिल्म 'फैन' 200 करोड़ रूपये की कमाई कर सकेगी या नहीं लेकिन इस फिल्म में काम करने की मुझे खुशी होगी। उन्होंने कहा कि इस बार मैं एक साथ दो फिल्मों फैन और रईस की शूटिंग करूंगा।
Monday, October 27, 2014 15:24 IST