विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म 'हैदर' को नौवें रोम फिल्म फेस्टिवल में मोंडो शैली (विश्व शैली) में पीपल्स च्वाइस अवार्ड से नवाजा गया। कश्मीर की पृष्ठभूमि वाली 'हैदर' को शनिवार को पुरस्कार समारोह के समापन के मौके पर सम्मानित किया गया।
'हैदर' को मिले इस सम्मान से इसके नायक शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर बहुत खुश हैं। शाहिद ने इस बारे में माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा कि पहला फिल्मोत्सव पहली जीत। बहुत ज्यादा है। रोम फिल्म उत्सव में मुख्य श्रेणी में 'पीपल्स च्वाइस पुरस्कार' एक भारतीय फिल्म के लिए पहला पुरस्कार। 'हैदर'। गौरवान्वित और खुश हूं।"
वहीं, श्रद्धा ने लिखा है, "हम जीत गए! 'हैदर', रोम फिल्मोत्सव में मुख्य श्रेणी में पीपल्स च्वाइस पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय फिल्म है। बहुत खुश, गौरवान्वित और एहसानमंद हूं।"
दो अक्टूबर को रिलीज हुई 'हैदर' को दुनियाभर के फिल्म समीक्षकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली थी।
Monday, October 27, 2014 15:24 IST