रविवार को आमिर खाने लोकप्रिय टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के चौथे एपिसोड को दिखाया गया, जिसमें इस बार का मुद्दा टीबी जैसी बीमारी रहा। वहीं इस बार यह शो कुछ ख़ास भी रहा जिसका कारण था आमिर के साथ-साथ सलमान खान का भी शो में शामिल होना।
जहाँ शो में आमिर ने टीबी के बारे में खुलकर बात की और कई जानकारियां दी, वहीं सलमान खान ने भी यहाँ अपनी दादी की टी.बी से पीड़ित होने का ज़िक्र किया। साथ ही लोगों को इस से जमकर लड़ने की प्रेरणा दी।
टी.बी के अलग-अलग प्रकारों पर प्रकाश डालते हुए आमिर ने बताया कि हालाँकि इस काफी पुरानी बीमारी का इलाज डॉकटरों के पास है लेकिन बावजूद इसके यह बढ़ती ही जा रही है। इलाज के बारे में आमिर ने बताया कि टी.बी. की बीमारी काफी पुरानी है, जिस का इलाज सिर्फ मैडकील विज्ञान को पता है परन्तु इस के बावजूद भी यह बीमारी खत्म होने बावजूद बढ़ती जा रही है। इस में बताया गया कि टी.बी. तीन तरह की होती है।
वहीं इसके बारे में विस्तार से जानकारी और इलाज पर प्रकाश डालने के लिए आमिर ने टी.बी स्पेशलिस्ट डॉक्टर से भी खुलकर चर्चा की। डॉक्टर ने इसके होने और फैलने से लेकर इसके नजरअंदाज किये जाने पर सामने आने वाले दुष्प्रभावों पर भी प्रकाश डाला। साथ ही डॉक्टर ने यह भी कहा कि ज्यादातर मरीज इसका पूरा इलाज करवाए बिना ही इसे बीच में ही छोड़ देते हैं, जिस से यह और भयंकर रूप धारण कर लेती है।
वहीं शो में आए एक टीबी के मरीज ने अपने दर्द भरे अनुभवों को भी सभी के साथ बांटा। वहीं टी.बी जैसी घातक बीमारी पर सरकार द्वारा उठाए गए कदम और उनके सुचारू रूप से पालन ना हो पाने के कारणों पर भी चर्चा की गई। वहीं शो में आए डाक्टर अनुराग ने बीमारी से बचने के लिए उपचार बताते हुए कहा कि इसके लिए अपने भोजन पर भी निगरानी रखनी चाहिए। संतुलित आहार लेना चाहिए।
Monday, October 27, 2014 15:24 IST