टेलीविजन अभिनेत्री सोनी सिंह और रियलिटी शो का हिस्सा बनकर स्वयं को 'चुनौती' देना चाहती हैं। सोनी हाल में 'बिग बॉस 8' से बेदखल हो गईं।
वह कहती हैं कि नृत्य करना और प्रस्तुति देना उनकी खासियत है और इसलिए वह डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' और 'फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी' करना चाहती हैं।
27 वर्षीया सोनी ने बताया, "मैं अब रियलिटी शो का सामना कर चुकी हूं तो मुझे लगता है कि मैं ऐसे और शो से स्वयं को चुनौती देना चाहती हूं।"
उन्होंने माना कि 'बिग बॉस हाउस' से बेदखली चौंकाने वाली थी। सोनी ने कहा, "मैं अपने सारे काम अच्छे से किया करती थी। मैंने चोटिल होने के बावजूद अपना 100 प्रतिशत दिया। मैंने सोचा लोग मुझे पसंद करते हैं..लेकिन घर से बेदखली अप्रत्याशित थी।"
Tuesday, October 28, 2014 14:30 IST