मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में फेफड़े के संक्रमण का इलाज करा रहे बहुरंगी अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर की हालत पिछले 36 घंटों से स्थिर बनी हुई है।
64 वर्षीय सदाशिव को करीब दो सप्ताह पहले फेफड़े के संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्हें इंटेसिव केयर युनिट (आईसीयू) में रखा गया है। सदाशिव की बेटी रीमा अमरापुरकर ने आईएएनएस को बताया, "वह स्थिर हैं। पिछले 36 घंटों से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वह अभी भी आईसीयू में हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।"
सदाशिव को फिल्म 'अर्ध सत्य' (1984) के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और 'सड़क' में किन्नर की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक के फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था।
उन्हें 'मिस्टर इंडिया', 'आंखें', 'हम साथ-साथ हैं', 'इश्क', 'कुली नं. 1' और 'गुप्त: द हिडन ट्रथ' फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है।
Tuesday, October 28, 2014 14:30 IST