मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर और परेश रावल अभिनीत रोमांटिक हास्य फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' 13 फरवरी, 2015 को रिलीज होगी।
फिल्म में वीर दास, प्रेम चोपड़ा, पायल घोष, जिनाल बेलानी, दिव्या सेठ, भारती आचरेकर और टीकू तलसानिया भी मुख्य भूमिका में हैं।
'पटेल की पंजाबी शादी' पंजाबी (ऋषि कपूर) और गुजराती (परेश) व्यक्तियों की कहानी है। संजय छैल निर्देशित और भारत पटेल निर्मित इस फिल्म में संगीत ललित पंडित और उत्तंक वोरा का है।
Wednesday, October 29, 2014 17:03 IST