आगामी फिल्म 'एक्शन जैक्सन' की जोड़ी अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा ने रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-8' (केबीसी) के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग की। यह कड़ी नौ नवंबर को प्रसारित होगी।
शो के सूत्रधार महानायक अमिताभ बच्चन ने इस बारे में अपने ब्लॉग पर लिखा, "केबीसी के समापन के दिन आ रहे हैं। ग्रैंड फिनाले की तैयारी है और हम अपना बेस्ट देने में योगदान दे रहे हैं। यह अव्यवस्थित है..यह अप्रत्याशित है..लेकिन जीवन तो ऐसा ही है।"
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर समापन कड़ी की तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसमें 'एक्शन जैक्सन' के निर्देशक प्रभुदेवा भी मौजूद हैं। केबीसी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है।
Wednesday, October 29, 2014 17:03 IST