अभिनेता अजय देवगन को बहुत अच्छा डांस नहीं आता है या यूं कह लीजिए कि वह इसमें सहज नहीं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए फिल्म व नृत्य निर्देशक प्रभुदेवा ने उन्हें 'एक्शन जैक्सन' में बहुत आसान डांस स्टैप दिए थे।
अजय ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैंने प्रभु के दिशा-निर्देशों का पालन किया और उन्होंने जो कुछ कहा, वो सब कुछ किया। सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने मुझे वही करने को कहा, जो मुझ पर फबता है।"
45 वर्षीय अजय ने कहा, "जैसा कि वह (प्रभुदेवा) कहते हैं कि वह अभिनेता की शारीरिक संरचना के आधार पर डांस तैयार करते हैं। उन्होंने वही किया, तो यह बहुत असहज नहीं था।"
फिल्म में अजय को नाचता देख प्रभुदेवा बहुत खुश हैं। प्रभुदेवा ने कहा, "वह आमतौर पर डांस नहीं करते। हमने उन्हें बहुत स्टाइल से नचवाया है। आप अगर देखेंगे तो जान जाएंगे।"
'एक्शन जैक्सन' पांच दिसंबर को रिलीज हो रही है।
Wednesday, October 29, 2014 17:03 IST