कहा जा रहा है कि ये अभिनेता उस टेलेंट मैनेजमेंट कंपनी से बेहद खफा है, जिसके साथ वह जुड़े हुए हैं। ये अभिनेता अकेले हैं, और अपने सिंगल होने को लेकर खुश भी हैं। लेकिन फिलहाल वह एक अभिनेत्री के साथ अपने प्रेम संबंधों की चर्चा से बेहद परेशान हैं।
लेकिन फिलहाल इनकी नींदे, इनके एक अभिनेत्री के साथ लिंक-अप्स को लेकर उडी हुई हैं। यह अभिनेत्री भी उसी कंपनी से जुडी हुई है, और अभिनेता से काफी जूनियर है। लेकिन कुछ समय से इस डस्की अभिनेत्री के साथ इस हैंडसम अभिनेता के नाम की चर्चा चल रही है। जिसे लेकर अभिनेता परेशान हैं।
आमतौर पर जिस जगह भी ये अभिनेता जाते हैं, ये डस्की ख़ूबसूरती भी उनके आस-पास होती है। जिस से दोनों को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं। लेकिन अब अभिनेता इस बात को लेकर चिढ चुके हैं। उनका यह गुस्सा उस कंपनी पर है। क्योंकि उन्हें लगता है कि कंपनी इस अभिनेत्री को प्रोमोट करने के लिए उनके स्टारडम का गलत प्रयोग कर रही है।
हालाँकि अभिनेत्री ने भी इन खबरों को गलत बताते हुए काफी सारे साक्षात्कार दिए हैं। लेकिन अभिनेत्री को इसके बाद भी उसी इवेंट में देखा गया जहाँ अभिनेता मौजूद थे।
लेकिन अब अभिनेता का गुस्सा अपने चरम पर है, और उन्होंने इस कंपनी को चेतावनी दे दी है। उन्होंने कंपनी को उसकी हदो में रहने के लिए कहा है।
Wednesday, October 29, 2014 17:03 IST