अनुपम ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "फिल्म निर्माता समीर कार्णिक ने दो साल बीतने पर भी मेरा मेहनताना चुकता नहीं किया है। मैंने एक साल पहले पुलिस में चेक बाउंस होने की शिकायत दर्ज कराई थी। कुछ नहीं हुआ।"
उन्होंने कहा, "अपने आप को लाचार दिखाने वाले व्यक्ति के प्रति भलमनसाहत दिखाना आपकी मूर्खता कही जा सकती है। मैं अर्से से अपने पैसे का इंतजार कर रहा हूं।"
अनुपम की इस ट्वीट पर एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने प्रतिक्रिया स्वरूप लिखा, "चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात।" जिसके जवाब में अनुपम ने लिखा,''यकीनन। क्या मेरा पैसा मारने वाले इकलौते वही हैं?'' फिर स्वयं ही जवाब देते हुए लिखा, "नहीं। लेकिन हां, मक्कारी करने वाले बस वही हैं।"