रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-8' की शूटिंग पूरी कर चुके महानायक अमिताभ बच्चन को अब 2015 में रिलीज होने वाली अपनी नई फिल्मों और उन पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।
72 वर्षीय अमिताभ इस वक्त अपनी आगामी फिल्म 'शमिताभ', 'पीकू' और 'वजीर' की शूटिंग कर रहे हैं।
'शमिताभ' का निर्देशन आर. बालाकृष्णन उर्फ बाल्की कर रहे हैं, जिसमें धनुष और दिग्गज अभिनेता कमल हासन की बेटी अक्षरा भी हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर इन फिल्मों के बारे में लिखा, "सभी 2015 में रिलीज होंगी और मुझे दर्शकों के फैसले का इंतजार है, जैसा कि इसमें शामिल बहुत से लोगों को है।"
Thursday, October 30, 2014 18:11 IST