अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किये जा रहे लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के आठवें संस्करण की अंतिम शूटिंग पूरी कर ली गई है। शो की 602 कड़ियों को होस्ट कर चुके बिग ने हाल ही में कार्यक्रम के ताजा संस्करण के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग पूरी की।
उन्होंने ट्विटर पर अपनी भावनाए जाहिर करते हुए लिखा है कि केबीसी का ग्रैंड फिनाले पूरा हुआ। यह यात्रा बेहद रोचक रही। मुझे सूचित किया गया कि यह कि कार्यक्रम की यह मेरी 602वीं कड़ी थी और 1040वां प्रतिभागी। कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर फिल्म 'किल दिल' के सितारे रणवीर सिंह, गोविंदा, अली जफर और परिणीती चोपड़ा शामिल हुए।
बच्चन ने ट्विट किया कि केबीसी के ग्रैंड फिनाले पर पूरा दिन उत्साह से लबरेज रहा, दिल को छू लेने वाले क्षण रहे और काफी सौहाद्र्रपूर्ण माहौल रहा। सेट पर गोविंदा, रणवीर मौजूद थे।
Friday, October 31, 2014 15:50 IST