रणदीप कहते हैं, "आज 24 घंटे आप टीवी पर नज़र आ रहे हैं, हर अखबारों में आपकी तस्वीरें हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि यह आपके स्टारडम का जादू है।स्टारडम अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और राजेश खन्ना ने देखी है जब हर वक़्त कोई ना कोई कैमरा उनका पीछा नहीं किया करता था। तब लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते थे।
इससे भी बडी स्टारडम थी, राजा रवि वर्मा की। उनके स्टारडम का पैमाना यह था कि लोग चिट्ठी पर अगर सिर्फ उनका नाम लिखकर भेज दें तो वह बिना इधर उधर भटके उनके पास पहुंच जाती थी। उनकी कला के दीवानों की तादाद इतनी थी कि उस समय ब्रिटिश गवर्नमेंट ने सिर्फ उनके नाम से उनके लिए एक पोस्ट ऑफिस खोला था जिसमें हर रोज़ लाखों चिट्ठीयां आती थीं।सच कहूं तो इतनी लोकप्रियता मेरे भाई सलमान खान की भी नहीं है, जितनी राजा रवि वर्मा की थी।"
फिलहाल रणदीप जल्द ही केतन मेहता के निर्देशन में बनीं बायोपिक फिल्म 'रंग रसिया' में नज़र आनेवाले हैं। 'रंग रसिया' में रणदीप मशहूर पेंटर राजा रवि वर्मा का किरदार निभाते नज़र आएंगे। उनके साथ उनकी प्रेरणा सुगंधा के रूप में नज़र आएंगी नंदना सेन। यह फिल्म 7 नवंबर को भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।