मलेरिया की वजह से अस्पताल में भर्ती अपने जमाने के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 62 वर्षीय ऋषि को बुधवार को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्हें गुरुवार रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई। ऋषि के परिवार से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "ऋषि कपूर अब बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें कल (गुरुवार) रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई।"
'बॉबी' और 'कर्ज' फिल्म से ख्याति पाने वाले ऋषि हाल में 'दो दूनी चार' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म में नजर आए थे।
Friday, October 31, 2014 15:50 IST