अजय देवगन आमतौर पर डांस नहीं करते, या यूँ कहें कि वह डांसिंग में सहज नहीं है, लेकिन भला प्रभुदेवा की फिल्म हो और उसमें हीरो को डांस ना करना पड़े ऐसा कैसे हो सकता है। इसीलिए इस बार अजय अपनी आगामी फिल्म 'एक्शन जैक्शन' के नए रिलीज गाने 'कीड़े' में ऐसे ही मूव्स करते नजर आ रहे हैं।
यह गाना अजय और सोनाक्षी की फिल्म 'एक्शन जैक्शन' का पहला गाना है, जिसमें अजय देवगन प्रभुदेवा के स्टाइल में हैट पहनकर डांस मूव करते नजर आ रहे हैं। साथ ही इसमें अजय काफी हैंडसम भी लग रहे हैं। वहीं गाने में सोनाक्षी भी उनके साथ ही नजर आ रही है।
सोनाक्षी को देख कर लगता है कि वह अपने ऊपर काफी मेहनत कर रही हैं, क्योंकि सोनाक्षी इस गीत में पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं।
हिमेश रेश्मिया और गीतकार नीति मोहन की आवाज में गाए इस गीत में अजय और सोनाक्षी की कैमिस्ट्री भी काफी मजेदार लग रही है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
Friday, October 31, 2014 15:50 IST