आगामी फिल्म 'द शौकीन्स' के सितारे अनुपम खेर, अन्नू कपूर और पीयूष मिश्रा का कहना है कि यह फिल्म अश्लील कॉमेडी नहीं है।
पीयूष ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, "यह अश्लील कॉमेडी नहीं है। फिल्म में कोई द्विअर्थी संवाद नहीं है। आप इसे परिवार के साथ देख सकते हैं...फिल्म के अंत में एक संदेश भी है कि पुरुषों को ऐसा नहीं होना चाहिए।"
उन्होंने इस बात को भी स्पष्ट किया कि 'द शौकीन्स' आज के जमाने के मुताबिक है और यही वजह कि 1982 की फिल्म 'शौकीन' से इसकी समानता नहीं है। अभिषेक शर्मा निर्देशित 'द शौकीन्स' में लिसा हेडन और अक्षय कुमार भी हैं। लिसा इन दिनों डेंगू की चपेट में हैं।
फिल्म सात नवंबर को रिलीज होगी।
Saturday, November 01, 2014 12:19 IST