अभिनेत्री सनी लियोन ने कहा कि फिल्म 'मस्तीजादे' के सेट पर होने वाली मौज-मस्ती के पल उन्हें हमेशा याद आते रहेंगे। थाईलैंड के शहर पटाया में चल रही इस फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है।
सनी ने ट्विटर पर लिखा, "पहली बार मैं बॉलीवुड की किसी फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर अफसोस जता रही हूं और पहली बार शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटने की मुझे जल्दी नहीं है। शुक्रिया 'मस्तीजादे'।"
फिल्म टीम ने वैसे शूटिंग पूरी होने के अवसर पर एक पार्टी आयोजित की है। मिलाप जावेरी की फिल्म में सनी के साथ अभिनेता तुषार कपूर और वीर दास काम कर रहे हैं।
Monday, November 03, 2014 10:49 IST