दिलकश अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने शनिवार को अपने 41वें जन्मदिन पर मीडिया को बताया कि वह बेटी आराध्या के जन्मदिन (16 नवंबर) के लिए एक खास योजना बना रही है।
ऐश्वर्य ने कहा, "हां, मैं जन्मदिन की योजना बना रही हूं, क्योंकि यह अब ज्यादा दूर नहीं है।" आराध्या 16 नवंबर को तीन साल की हो जाएगी। मम्मी ऐश्वर्य ने कहा, "वह जब एक साल की हुई, तो मैंने करीबी परिजनों के साथ उसका जन्मदिन मनाने की सोची...पिछले साल हमने बहुत बड़ा जश्न रखा था और मैंने इसमें बच्चों को बुलाया था...इस साल मेरी इसे मिले-जुले तरीके से मनाने की योजना है।"
यह पूछे जाने पर कि क्या बिटिया यह समझती है कि आज उसकी मम्मी का जन्मदिन है? जवाब में ऐश्वर्या ने कहा, "वह पहचानती है कि यह उसकी मम्मी का जन्मदिन है।"
ऐश्वर्य ने कहा, "वह यह भी जानती है कि उसका जन्मदिन भी आ रहा है।"
Monday, November 03, 2014 10:49 IST