फैशन डिजाइनर से जल्द फिल्म निर्देशक बनने जा रहे विक्रम फड़नीस ने अपनी पहली फिल्म में बिंदास अभिनेत्री बिपाशा बसु को लिया है। बिपाशा से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "हां, यह सच है कि विक्रम ने अपने निर्देशन की पहली फिल्म में बिपाशा को लिया है। वह जनवरी, 2015 से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।"
फड़नीस, बिपाशा के बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह 'कारपोरेट', 'रेस' फ्रेंचाइजी की फिल्मों और बांग्ला फिल्म 'शोब चरित्रों काल्पोनिक' सहित अन्य फिल्मों में उनके परिधान डिजाइन कर चुके हैं।
Monday, November 03, 2014 10:49 IST