बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान रविवार को 49 साल के हो गए। जन्मदिन पर उन्हें सिनेजगत से ढेरों बधाइयां मिलीं। शाहरुख के जन्मदिन का जश्न शनिवार रात को शुरू हुआ।
उन्हें बधाई देने के लिए प्रशंसक उनके बंगले मन्नत के बाहर बड़ी संख्या में जुटे। प्रशंसकों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए शाहरुख बाहर आए और बाद में माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, "मन्नत के बाहर इतने प्यारे लोग। इतने प्यार और अपनेपन से मेरा जन्मदिन मनाने के लिए आप सबका शुक्रिया। यह बहुत सुखद है।"
वहीं, अभिनेत्री करीना कपूर खान ने किंग खान को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "शाहरुख को जन्मदिन की बधाई।"
फरहान अख्तर: रूमी ने कहा, 'अपनी जिंदगी को आग में झोंक दो। उन्हें ढूंढो जो लपटों को हवा देते हैं। भगवान करे आपका चमकना जारी रहे। हैप्पी बर्थडे शाहरुख।
करण जौहर: जन्मदिन की बधाई हो भाई और विजय अभियान जारी रखो।
मनीष मल्होत्रा: सर्वाधिक प्रतिभाशाली, उत्साही, फिट और ऊर्जावान व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई।
रणवीर सिंह: किंग को जन्मदिन मुबारक। आपके लिए और प्यार व सफलता की कामना करता हूं।
बोमन ईरानी: लाखों लोगों का प्यार पाना एक इनायत है, जिसे आपने छू और पा लिया है। मैं जानता हूं कि मैं भी पक्का आपसे मिला हूं। जन्मदिन की बधाई।
श्रुति हासन: मेरे अब तक के सबसे पसंदीदा स्टार को जन्मदिन मुबारक हो।
यूसुफ पठान: मेरी और मेरे पूरे परिवार की तरह से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। अल्लाह सेहत के साथ उम्रदराज करे। महान इंसान।
Monday, November 03, 2014 14:51 IST