बॉलीवुड में कुछ समय से लेकर अब तक सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर के बीच प्रेम-प्यार जैसी खिचड़ी पकने जैसी खबरें आ रही है। दोनों के साथ में 'तेवर' शुरू करने के बाद दोनों को कई बार फिल्म देखते हुए, और पार्टियों में साथ जाते हुए देखा गया है।
सुनने में तो यहाँ तक भी आया था कि दोनों ने तुर्की में एक साथ कुछ समय भी बिताया है। वहीं हाल ही में जब सोनाक्षी अपनी फिल्म 'एक्शन जैक्शन' के प्रोमोशन के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति' में गई थी, तो वहां भी अर्जुन कपूर उनके पीछे-पीछे जा धमके।
एक सूत्र के अनुसार, "जब अर्जुन कपूर वहां पहुंचे, तो सोनाक्षी अपने मेक-आप रूम में थी और शूट के लिए तैयार हो रही थी। इसके बाद जब तक कैमरा शूट के लिए तैयार नहीं हो गया दोनों साथ ही रहे, और वहां दोनों को लेकर फुसफुसाहट भी हो रही थी।"
वहीं सोनाक्षी से मिलने जाने की बात पर अर्जुन कपूर का कहना था, कि सोनाक्षी यशराज स्टूडियो में शूटिंग कर रही थी, और मुझे भी वहीं डबिंग के लिए जाना था। इसीलिए इस फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा के साथ मैं स्टूडियो के ऑडियो विंग में गया था।
Monday, November 03, 2014 15:55 IST