पाकिस्तानी कलाकार अली जफर अब यशराज बैनर की अगली फिल्म 'किल दिल' में नजर आएँगे। इसी फिल्म के प्रोमोशन के लिए हाल ही में वह 'कौन बनेगा करोड़ पति' के सेट पर पहुंचे।
जब वह 'केबीसी' के सेट पर पहुंचे तो बिग बी को अपने सामने पाकर अपने उत्साह को नियंत्रित नहीं कर सके। अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक अली ने ना सिर्फ बिग बी के साथ काफी बातें की, बल्कि वहीं उनका स्कैच भी बनाया। जोकि उनका बचपन का सपना था।
अली कहते हैं, "मैं बच्चन जी का बहुत बड़ा फैन हूँ। मैं उनकी फ़िल्में और गाने देख-देख कर ही बड़ा हुआ हूँ। मैं जब बच्चा था तो स्कैच बनाया करता था, और जब मैं 13 साल का बच्चा था तो मैंने उनका स्कैच भी बनाया था। जब मैंने यह उन्हें गिफ्ट किया उन्होंने मुझे इसे लाइव बनाने की फरमाइश करते हुए मेरी तारीफ़ की। यह मेरे लिए सपने के सच होने के जैसा था।"
यही नहीं इस मौके पर बिग बी ने अली से उनके लिए गाना गाने की भी फरमाइश की। इसके बाद अली ने बिग बी की ही फिल्मों के गीत जैसे, 'छूकर मेरे मन को', 'माय नेम ही अन्थोनी गोन्साल्विस', 'अंग्रेजी में कहते हैं', और 'ये दोस्ती' जैसे गाने गाए।
Wednesday, November 05, 2014 09:48 IST