सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना बॉलीवुड फिल्मों में दिलचस्पी दिखाने लगी हैं। डैडी शाहरुख को भी इससे कोई दिक्कत नहीं है। उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के बाहदशाह शाहरुख के सबसे छोटे बेटे अबराम की एक झलक हालिया प्रदर्शित फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में देखने को मिली थी।
यह पूछे जाने पर कि सुहाना फिल्म में ऐसी उपस्थिति कब दर्ज कराएंगी? शाहरुख ने कहा कि वह बहुत संकोची स्वभाव की है, लेकिन वह अभिनेत्री बनना चाहती है। मुझे बेहद खुशी होगी, अगर मेरी बेटी हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री बने। मैं आशा करता हूं कि वह बढिया काम करे।
शाहरुख हाल में 49 साल के हो गए। यह पूछे जाने पर कि जन्मदिन पर बच्चों ने तोहफे में क्या दिया? उन्होंने कहा कि कुछ भी नहीं और हमारे रिश्ते की यही सबसे अच्छी बात है। मैं सब कुछ करता हूं और वे कुछ भी नहीं। यही हमारे रिश्ते की सहजता है, जो इसे खूबसूरत बनाती है।
Wednesday, November 05, 2014 09:48 IST