हाल ही में अपनी फिल्म, 'बैंग बैंग' के प्रोमोशन में कैट जिस प्रिंटिड ड्रैस में दिखी थी, अब सोनाक्षी सिन्हा भी वही ड्रैस अपनी हालिया फिल्म 'एक्शन जैक्सन' के एक गीत में पहने हुए दिख रही हैं।
देख कर ऐसा लगता है जैसे सोनाक्षी और कैट के स्टाइलिस्ट एक ही जगह से उनके लिए शॉपिंग कर के आए होंगे। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा अजय देवगन के साथ नजर आएंगी।
Wednesday, November 05, 2014 14:37 IST