हास्य कलाकार भारती सिंह शायद बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' कहलाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं। पर्दे पर पुरुषों पे डोरे डालने का कोई भी मौका नहीं चूकने वाली भारती हाल ही में दिल्ली में आयोजित जी टीवी के शो 'दिल से नाचें इंडियावाले' में चुंबन लेने से नहीं हिचकिचाईं।
शो के दौरान निर्देशक फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के कलाकारों के सामने भारती अपने जज्बातों का इजहार करने से खुद को रोक नहीं पाईं। 'हैप्पी न्यू ईयर' के कलाकार रिएलिटी नृत्य शो में निर्णायक बनकर आए थे।
शो के दौरान भारती कई सजीले जवानों को अपने सामने देखकर अपने लिए दूल्हा चुनने के अवसर को पाकर उत्साहित हो गईं। यही नहीं अभिनेता सोनू सूद के गठीले सिक्स पैक एब्स भारती को इतने पसंद आए कि उन्होंने आगे बढ़कर सोनू का चुंबन ले लिया।
भारती यहीं नहीं रुकीं, बल्कि उन्होंने एक के बाद एक शाहरुख खान, बमन ईरानी, अभिषेक बच्चन और विवान शाह का भी चुबंन लिया।
Friday, November 07, 2014 15:13 IST