कहा जा रहा है कि सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता की शादी में बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियों समेत शाहरुख खान को भी शादी में बुलाया है। काफी लंबे समय तक अपने बॉयफ्रेंड आयुष शर्मा के साथ डेंटिंग करने के बाद अर्पिता 18 नवंबर को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधने जा रही है।
बॉलीवुड में चर्चा है कि इस बार सलमान खान की मेहमानों की सूची में शाहरुख का भी नाम शामिल है और उन्होंने शाहरुख को 21 नवंबर को होने वाले रिसेप्शन के लिए निमंत्रण भेजा है।
एक सूत्र का कहना है, "मेहमानों की इस सूची में राजनीतिक व्यक्तिव, खेल जगत से जुडी हस्तियां, बॉलीवुड सितारें और कॉर्पोरेट जगत से जुड़े लोग शामिल है और इन्हीं में से एक नाम शाहरुख का भी है।"
वहीं शाहरुख के अलावा, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन जैसी हस्तियां भी शामिल है। वहीं बॉलीवुड के अलावा दक्षिणी सिने-जगत से जुडी हस्तियों में, कमल हासन, चिरंजीवी, वेंकटेश, सुरेश बाबू को भी बुलाया गया है।
वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के अलावा इस शादी के लिए सबसे ज्यादा जिसके नाम की चर्चा है वह हैं, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी। चर्चा है कि सलमान ने उन्हें भी खुद निमंत्रण दिया है। जहाँ अर्पिता और आयुष की शादी 18 नवंबर को होगी, वहीं मेहँदी की रस्म 16 नवंबर को होगी और शादी का यह कार्यकम्र 21 नवंबर को रिसेप्शन तक चलेगा।
जहाँ शादी में ज्यादातर घर के लोग और रिश्तेदार होंगे, वहीं रिसेप्शन में 21 नवंबर को एक शानदार पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ये सभी हस्तियां शामिल होगी। कहा जा रहा है कि सलमान खान ने इस शादी के लिए हैदराबाद में एक रॉयल फलकनुमा पैलेस बुक किया है। यह एक बेहद हाईप्रोफाइल इवेंट होगा।
Friday, November 07, 2014 15:13 IST