​​फिल्म समीक्षा: 'द शौकींज़' निराशाजनक​ फिल्म​

Saturday, November 08, 2014 14:11 IST
By Santa Banta News Network
​​अभिनय: अनुपम खेर, अन्नू कपूर, पीयूष मिश्रा, अक्षय कुमार, लिसा हेडन

​ ​निर्देशन: अभिषेक शर्मा

​ रेटिंग:**

​ अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित 'द शौक़ीनस',1982 में आई बासु चटर्जी की फिल्म 'शौकीन' का रीमेक है,​ लेकिन वास्तव में यह सिर्फ फिल्म को प्रस्तुत करने के लिए ही है, वास्तव में ऐसा नहीं है। इस का उस फिल्म से कोई मुकाबला नहीं है।

​ 'द शौक़ीनस' तीन उम्रदराज ठर्की बुजुर्गो की कहानी है, जो अभी तक अपने आप को युवा ही समझते हैं, और हर आती-जाती लड़की को देख कर सपने देखने शुरू कर देते हैं। ये तीन बुजुर्ग हैं ​लाली (अनुपम खेर), पिंकी (पीयूष मिश्रा) और केडी (अन्नू कपूर)​ जो एक जैसी आदत से परेशान तीन दोस्त हैं, और दिल्ली में लेडीज़ सैंडल​ की दुकानदारी के पीछे अपनी आंख्ने सेकने का काम करते है। ​लड़कियों को पटाने के लिए उनका पीछा करते हैं, और जाहिर तौर पर विफल होते हैं, लेकिन अक्ल नहीं आती। ​जब इनकी दाल दिल्ली में नहीं गलती तो योजना बनाते हैं, और घरवालों को बिजनेस ट्रिप बताकर पहुंच जाते हैं मॉरिशस।​ वहां इनका पाला पड़ता है एक फैशन डिजाइनर ​अहाना (लिसा हेडन) ​से, जिसके घर में किराये पर रहने जाते हैं, और साथ ही इन्हें एक नया मकसद भी मिल जाता है, लिसा को पटाने का।

जिसकी जुगत में ये तीनों अपने-अपने तरीके से लग जाते हैं। जब इन्हें पता चलता है कि अहाना स्टार अक्षय कुमार की बड़ी फैन है तो, तीनों के सामने चुनौती आ जाती है अहाना को अक्षय से मिलवाकर उसकी नजर में हीरो बनने की, और इसी जुगत में जुट जाते हैं।

अभिनय की बात करें तो फिल्म पूरी तरह से अनुपम खेर, अन्नू कपूर और पीयूष शर्मा के अभिनय पर निर्भर है। अक्षय कुमार फिल्म में सिर्फ कैमियो में हैं, और लिसा हैडन एक ग्लैमर्स डॉल। फिल्म में अगर थोड़ा-बहुत कुछ देखने लायक है तो वह है फिल्म के तीनों ठर्कीयों की केमेस्ट्री और उनका अभिनय। अनुपम खेर, अन्नू कपूर और पीयूष शर्मा तीनों ने शरारती बुजुर्गो के किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। खासकर अन्नू कपूर का पंजाबी लहजा और उनकी हरकतें देखने वाली हैं।

​फिल्म का निर्देशन कमजोर है, और संगीत उस से भी ज्यादा कमजोर है।
'पुष्पा 2: द रूल' रिव्यू: जंगली फूल बने अल्लू अर्जुन का तस्करी आंतक जारी!

अगर आपको पता हो फिल्म 'पुष्पा' का पहला पार्ट 17 दिसंबर 2021 को कोविड लॉकडाउन हटने के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था| इस मूवी के हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा जैसे सभी वर्जन को

Thursday, December 05, 2024
'द साबरमती रिपोर्ट' रिव्यू: विक्रांत मैसी की इमोश्नल कहानी पीड़ित परिवारों को समर्पित!

बीते दिन यानि 15 नवंबर को लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है| धीरज सरना

Saturday, November 16, 2024
'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिव्यू: एक रोमांच और मजेदार ट्रैंगल से बनी प्रेम कहानी!

दिलरुबा' उस पेचीदा प्रेम ट्रैंगल की एक आकर्षक अगली कड़ी है| जिसे दर्शकों ने पहली बार हसीन दिलरुबा के रूप में देखा था। इस बार

Saturday, August 10, 2024
'उलझ' रिव्यू: मिश्रित योजनाओं के साथ एक कूटनीतिक थ्रिलर भरी कहानी!

खलनायकों के साथ खुद को अलग करती है, जो कहानी को परिभाषित करने वाले रोमांचकारी तत्वों में सीधे गोता लगाती है। फिल्म में प्रतिपक्षी

Friday, August 02, 2024
'सरफिरा' रिव्यू: काफी समय बाद शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को भावुक करते दिखे अक्षय!

पिछले कई महीनों से बहुत ही बुरा चल रह है| इस साल 11 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने

Friday, July 12, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT