फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर को खुद पर संदेह है कि यदि किसी फिल्म के किरदार के लिए बाल कटवाने की नौबत आई, तो वह इसके लिए राजी होंगी या नहीं।
करीना को अपने घने रेशमी जुल्फों से बेहद लगाव है और कटवाना तो दूर वह बाल और लंबे करने के बारे में सोच रही हैं।
उन्होंने बताया, ''पता नहीं मैं किसी किरदार के लिए बाल कटवाऊंगी या नहीं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि भूमिका कैसी होगी, क्योंकि मुझे अपने बालों से बहुत प्यार है और दूसरी बात यह कि बाल कटवाकर मैं हेयर ब्रांड एंबेसडर के ओहदे से हाथ धो बैठूंगी।"
करीना ने बताया कि दरअसल वह अपने बाल लंबे कर रही हैं। उन्होंने कहा, ''मेरे पूरे करियर ग्राफ में मेरे बाल औसत लंबाई के रहे हैं, लेकिन अब मैं बाल और लंबे करना चाहती हूं।''
Sunday, November 09, 2014 16:21 IST