इन दिनों कंगना अपनी आगामी फिल्म 'कट्टी बट्टी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह इमरान खान के साथ नजर आएंगी। लेकिन हाल ही में हुए एक वाकये में वह इस कदर घबरा गई, कि उन्होंने डर के मारे शूटिंग करने से ही इंकार कर दिया।
दरअसल निखिल आडवाणी की इस फिल्म के शूटिंग सेट पर जब कंगना अपनी वैनिटी वैन में तैयार हो रही थी, तो उनकी वैन के बाहर एक सांप देखा गया। जिसके बाद कंगना बहुत घबरा गई, और वह इतनी घबरा गई कि उन्होंने डर के मारे शूटिंग करने से ही मना कर दिया।
एक सूत्र ने बताया, "कंगना एक दृश्य के लिए तैयार हो रही थी। उसके जानकारी नहीं थी कि यूनिट को उनकी वैनिटी वैन के ठीक नीचे सांप को देखा है। जिसे एक घासफूंस वाली जगह पर पार्क किया गया था। जब उन्हें एक स्टाफ सदस्य ने बताया कि उनकी वैन के नीचे एक सांप था तो वह बेहद डर गई। यहां तक कि जब उन्हें सांप के नाम का पता चला तो उनके डर का तो ठिकाना ही नहीं था। जिसके बाद तो वह वैनिटी वैन से बाहर आकर शूट करने के लिए राजी ही नहीं हुई।"
कहा जा रहा है कि जब एक क्रू मेंबर ने सांप को निकाल कर शूट से बाहर फेंका तो ही वह शूट पर जाने के लिए तैयार हुई।
एक और सूत्र ने बताया, "इसके बाद भी कंगना ये ही सोचती रही कि सांप शूटिंग सेट पर वापस आ सकता है। लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें यकीन दिलाया कि अब इसके लिए सारे इंतजाम कर दिए गए हैं। इसके बाद भी कंगना बेहद डरी हुई थी। जिसके चलते एक सह-निर्देशक को उनकी वैनिटी वैन तक आने-जाने में उनके साथ रहना पड़ा।"
इस बारे में कंगना के वक्ता से बात नहीं हो पाई है।
Tuesday, November 11, 2014 10:41 IST