फिल्म 'क्वीन' में कंगना के अभिनय और इसकी सफलता ने कंगना को बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई है। वहीं अब वह एक बार फिर से फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के निर्देशक आनंद एल आर राय के साथ उनकी इस फिल्म के सीक्वल में भी काम करने के लिए तैयार हैं।
निर्देशक के साथ एक भावुक गहरा रिश्ता रखने वाली कंगना अब उनकी अगली फिल्म 'तनु वेड्स मनु 2' में एक नहीं बल्कि दो-दो किरदारों में नजर आने वाली है।
जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
फिल्म में वह जहाँ एक और एक उसी गर्लिश लुक में होंगी, वहीं दूसरी और एक टॉम बॉय जैसे गेट अप में भी नजर आएंगी। वहीं अगर उनकी फिल्म के फर्स्ट लुक में उनके इस नए रूप में उन्हें देखा जाए तो एकबारगी कोई उन्हें पहचान ही नहीं पाएगा।
Tuesday, November 11, 2014 10:41 IST