सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म 'तेवर' के दो पोस्टर्स रिलीज हो गए हैं। जिनका अनावरण सोनाक्षी और अर्जुन ने खुद अपने ट्विटर पर किया है, वहीं इसका ट्रेलर भी आज रात तक आ जाएगा।
रविवार को पोस्ट किये इन पोस्टर्स में से पहले पोस्टर के साथ अर्जुन कपूर ने ट्वीट किया है, "अभी तक पोस्टर देखा है... कल शाम को ट्रेलर देख। 'एटीट्यूड देख'।"
वहीं उन्होंने दूसरे पोस्टर के साथ ट्वीट किया हे,"मनोरंजन के लिए तैयार रहें...सोनाक्षी सिन्हा @मनोज बाजपेयी @मूवीतेवर #एटीट्यूड देख।"
वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट किया हे, "अपने तेवर दिखाओ #एटीट्यूड देख, तेवर ट्रेलर लॉन्च कल रिलीज होगा।"
वहीं मनोज बाजपेयी ने भी सोमवार को ट्वीट किया है, "शुभ प्रभात! ट्रेलर लॉन्च होने का दिन #तेवर, रात 8 बजे के कार्यक्रम का इंतजार कर रहा हूँ..." इस फिल्म में वाजपेयी नकारात्मक किरदार निभाते हुए देखे जाएंगे।
तेलगु फिल्म 'ओक्काडू' का रीमेक यह फिल्म, अमित शर्मा द्वारा निर्देशित है, जो 9 जनवरी 2015 को रिलीज होगी। इस फिल्म में सोनाक्षी ने एक आगरा की लड़की का किरदार निभाया है। अर्जुन कपूर फिल्म में सलमान खान के फैन के किरदार में होंगे। मनोज वाजपेयी विलेन के किरदार में हैं, इसके अलावा श्रुति हासन ने भी फिल्म में एक आइटम नंबर किया है।
Tuesday, November 11, 2014 10:41 IST