निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय अब अपने अनाम प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं, जिसे वह अपनी फिल्म 'तनु वेड्स मनु 2' की शूटिंग के खत्म होते ही शुरू करना चाहते हैं। सूत्रों की माने तो अपने इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने सलमान को एक बौने का किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन सलमान ने इस प्रस्ताव को निभाने से इंकार कर दिया है।
सूत्रों का कहना है कि हालाँकि पहले सलमान ने इस किरदार के लिए हाँ कर दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने इस से इंकार कर दिया। प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र का कहना है, "वह उनके इस किरदार के बारे में मीडिया में खुलकर खबरें फ़ैल गई थी, और यह बात सलमान खान को पसंद नहीं आई। वह इसके फिल्म के रिलीज होने तक सिर्फ एक राज बना कर रखना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने प्रोजेक्ट करने से इंकार कर दिया।
वहीं इस बारे में आनंद एल राय से बात नहीं हो पाई है।
Tuesday, November 11, 2014 10:41 IST