टेलीविजन डांस रियलिटी शो 'दिल से नाचे इंडियावाले' की विजेता तिकड़ी में से एक प्रियंका मीडो का कहना है कि अच्छा डांसर बनने का शरीर के वजन और आकार से कुछ लेना-देना नहीं है।
'दिल से नाचे इंडियावाले' में आने से पहले प्रियंका को अपने बढ़े वजन की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्हें खुशी है कि वह और उनके बाकी दो साथी विपुल व गौरव अपने जबर्दस्त डांस से लोगों का मुंह बंद कराने में कामयाब रहे।
प्रियंका ने शो की विजेता बनने के बाद बताया, "हां, मैं मोटी हूं और वजन कम करना चाहती हूं, लेकिन मैं लोगों की उस सोच से सहमत नहीं हूं कि मोटे लोग डांस नहीं कर सकते। ऐसे कई उदाहरण हैं, जब मैंने लोगों से कहा कि मैं एक पेशेवर डांस हूं और वे अचंभित हो गए। डांस का वजन और आकार से कोई लेना-देना नहीं है।
Tuesday, November 11, 2014 16:12 IST