रणदीप हुड्डा और अक्षय कुमार की फ़िल्में एक साथ रिलीज हुई, और अक्षय कुमार की फिल्म 'द शौकींज़' को बेहद आलोचनाएं झेलनी पड़ी, वहीं रणदीप हुड्डा की फिल्म 'रंग रसिया' को काफी तारीफें मिली, लेकिन अगर फिल्मों की कमाई बात करें तो दोनों को बेहद धीमी शुरुआत ही मिली है।
व्यापार विश्लेषक आमोद मेहरा कहते हैं, "इंडस्ट्री के लिए पिछला हफ्ता काफी बुरा रहा। जहाँ तक 'द शौकींज़' की बात है, तो इसने शनिवार को अपनी लागत निकालने के बाद रविवार को फिल्म ने बेहद ख़राब प्रदर्शन किया। इसने अब तक सिर्फ 19 करोड़ लगभग की ही कमाई की है।"
वहीं रणदीप हुड्डा और नंदना सेन की 'रंग रसिया' अपनी अच्छी प्रतिक्रियाओं के बावजूद फिल्म कमाई के मामले में काफी यह भी पिछड़ गई है। थडानी का कहना है, "इस हफ्ते की फिल्मों के लिए मौखिक तारीफों ने कोई काम नहीं किया है। रंग रसिया ने सिर्फ और सिर्फ 2.5 करोड़ की ही कमाई की है।"
Tuesday, November 11, 2014 16:12 IST