दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म 'पीकू' की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में जहाँ बिग बी इस फिल्म के सेट पर शूटिंग करते दिखे थे, वहीं फिल्म में बिग बी की बेटी का किरदार निभा रही दीपिका भी सेट पर बैडमिंटन खेलती नजर आ रही है।
कहा जा रहा है कि वह शूट से फ्री होकर अक्सर बैडमिंटन खेलती हैं। वैसे दीपिका पहले भी कई बार बता चुकी है कि वह एक अभिनेत्री नहीं बल्कि एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनना चाहती थी जिसे वह स्टेट लेवल पर खेल भी चुकी है।
और अगर वह एक अभिनेत्री नहीं होती तो बैडमिंटन प्लेयर ही होती। यूनिट के सदस्यों के अनुसार दीपिका बैडमिंटन खेलने के लिए हमेशा ही ऊर्जावान रहती हैं। एक थकाऊ दिनचर्या के बावजूद भी वह इसमें जीतना जानती हैं।
सुजीत सरकार की इस फिल्म की शूटिंग कोलकाता में चल रही है। फिल्म अगले साल 30 अप्रैल तक रिलीज होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के अलावा इरफ़ान खान, मौसमी चटर्जी और जिसु सेन गुप्ता भी नजर आएँगे।
Wednesday, November 12, 2014 17:36 IST