खबर है कि एक निर्माण कंपनी ने अनऔपचारिक तरीके से अपने एक विज्ञापन से शिल्पा को हटाकर गौरी खान को साइन कर लिया है।
सूत्रों की मानें तो हाल ही में, शिल्पा शेट्टी को एक सम्मानित निर्माण कंपनी द्वारा अपना ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन जब शिल्पा ने इसके लिए हाँ कर दी तो, इसके बाद कंपनी अपने इस फैंसले में बदलाव के बारे में सोचने लगी और उन्होंने शिल्पा की जगह इस विज्ञापन के लिए गौरी खान की साइंन कर लिया जो उनकी इंटीरियर डिजाइनर भी है।
एक सूत्र के अनुसार कंपनी किसी ऐसे सितारे को ढूंढ रही थी, जो इस से जुड़ सके। खासकर वे एक आदर्श पारिवारिक व्यक्ति को लेना चाहते थे। जिसके बाद काफी सोचने के बाद वे शिल्पा पर जा कर रुक गए, क्योंकि वह उनकी कसौटी पर खरी उतर रही थी। इसके बाद जब कंपनी ने उन्हें इसके लिए आधिकारिक तौर पर प्रस्ताव दिया तो वे तैयार हो गई। जिसके बाद फोटोशूट की भी तैयारी कर ली गई थी। लेकिन इसके बाद उन्हें अचानक विज्ञापन से हटा दिया गया।
सूत्र ने आगे बताया इसके बाद मार्केटिंग टीम ने इस मुद्दे पर आपस में विचार-विमर्श किया और किसी और सेलेब्रिटी को साइन करने का फैंसला लिया। इसके बाद उन्होंने शिल्पा को उनके साथ डील रद्द करने की जानकारी दे दी गई।
हालाँकि शिल्पा के वक्ता ने ऐसी किसी बात के होने से इंकार किया है।
Wednesday, November 12, 2014 17:36 IST