स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल एवरेस्ट के निर्मात आशुतोष गोवारिकर का मानना है कि किसी भी सीरियल के टीआरपी सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है। एवरेस्ट 3 नवंबर से शुरू हुआ है, जिसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
गोवारीकर कहते हैं कि टेलीविजन रेटिंग मायने रखती है, लेकिन वह अपने धारावाहिक 'एवरेस्ट' के लिए इसका फायदा नहीं उठा सकते, क्योंकि सारी कड़ियों की शूटिंग पहले ही कर ली गई है।
गोवारीकर 'एवरेस्ट' के निर्माता हैं। उन्होंने कहा, "टीआरपी से पता चलता रहता है कि कितने लोग आपका धारावाहिक देखते हैं। लेकिन हम 'एवरेस्ट' के लिए हाई रेटिंग का फायदा नहीं उठा सकते, क्योंकि हमने पहले ही सारी कड़ियों की शूटिंग कर ली है। लेकिन यह काफी मायने रखती है।"
आपको बता दें, फिलहाल गोवारीकर अपने धारावाहिक को मिल रही प्रतिक्रिया से भी खुश हैं। एवरेस्ट एक लड़की के सपने की कहानी है, जो अपने पिता के लिए माउंट एवरेस्ट चढ़ना चाहती है। इसमें ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया है, जो अपने आप में एक दिलचस्प बात है।
Thursday, November 13, 2014 17:41 IST