अगर शादी की साज-सज्जा और तैयारियों की बात की जाए तो, ताज ग्रुप के लग्जरी होटल ताज फलकनुमा में शादी की तैयारियां पूरे शबाब पर हैं। सलमान के परिवार ने पूरे होटल को दो दिनों (18 और 19 नवंबर) के लिए बुक करा लिया है।
सलमान ने छोटी बहन की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है, लेकिन उनके आने की संभावना कम ही हैं, क्योंकि वह म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी दौरे पर होंगे।
आमंत्रितों में महानायक अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का नाम भी शामिल हैं। अमिताभ ने फिलहाल शादी समारोह में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है। आमिर खान, कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, करीना कपूर, धर्मेद्र, हेमा मालिनी, करण जौहर, डेविड धवन और कुछ अन्य फिल्मी हस्तियों ने भी शादी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की पुष्टि की है।
वहीं, तमिल सिनेजगत से अभिनेता व राजनेता चिरंजीवी, उनके अभिनेता सुपुत्र रामचरण तेजा, नागार्जुन, वेंकटेश और उनके परिवारों को भी न्योता भेजा गया है।
विवाह में करीब 300 मेहमानों के शिरकत करने की संभावना है। ताज ग्रुप ने ताज फलकनुमा को एक लग्जरी होटल में तब्दील किया और चार साल पहले इसे लोगों के लिए खोल दिया। होटल में 60 कमरे हैं, जो सभी सुख-सुविधाओं से लैस हैं।
फलकनुमा, चारमीनार से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह कभी छठे निजाम मीर महबूब अली खान (1869-1911) का आवास हुआ करता था।
कहा जा रहा है कि सलमान ने दो दिन के लिए होटल बुक कराने के लिए दो करोड़ रुपये दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि खान परिवार मेहमानों की सुरक्षा का जिम्मा स्वयं उठाएगा। होटल स्टाफ उनके दिशा-निर्देशों के अनुसार, व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए काम करेगा।